आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार इस साल नीट पीजी परीक्षा 23 जून 2024 को देशभर में आयोजित किया जाएगा।
Image Source : Pexelsऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के मन में निगेटिव मार्किंग को लेकर सवाल आ ही रहा होगा कि होगी कि नहीं?
Image Source : Pexelsतो चलिए आज हम आपके इस सवाल का जवाब इस खबर के माध्यम से देते हैं।
Image Source : Pexelsजानकारी दे दें कि NEET PG 2024परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।
Image Source : Pexelsअब सवाल आता है कि कितनी होगी? तो आइए वो भी जान लेते हैं।
Image Source : Pexelsसबसे पहले आपको बता दें कि NEET PG परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिए जाते हैं।
Image Source : PexelsNEET PG परीक्षा में हर गलत उत्तर पर आपका एक अंक काट लिया जाता है।
Image Source : Pexelsवहीं, अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं काटे जाते।
Image Source : pexelsNext : आखिर कितने पढ़े लिखे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?