किसी भी घर में स्टूल, कुर्सी, टेबल होना एक बेहद आम बात है।
Image Source : Fileलेकिन क्या आपने कभी प्लास्टिक स्टूल के बीच में मौजूद छेद पर गौर किया है, आखिर वो क्यों होता है?
Image Source : Pixabayअगर आप इससे भिज्ञ नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम जानेंगे कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में Hole क्यों होता है।
Image Source : Fileजानकारी दे दें कि कंपनियां स्टूल में होल प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए बनाती हैं।
Image Source : Fileदरअसल, स्टूलों को एक के ऊपर एक करके रखा जाता है, तो ऐसे में इनमें होल नहीं होगा तो स्टूल प्रेशर और वैक्यूम के चलते आपस में चिपक सकते हैं।
Image Source : Fileचिपकने पर स्टूलों को अलग करना मुश्किल हो जाता है, इलिसए स्टूल के बीच में छेद किया जाता है।
Image Source : Fileवहीं, इसके और भी कारण हैं, स्टूल के बीच में मौजूद होल की वजह से वजन समान रूप से बंट जाता है और स्टूल टूटता नहीं है।
Image Source : Fileअगर स्टूल में छेद न हो तो टूटने का खतरा हमेशा बेहद अधिक रहता है।
Image Source : FileNext : UPPSC ESE 2024 भर्ती के लिए किस उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई?