स्कूल बस का पीला रंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अधिकतर हिस्सों में चलन में है।
Image Source : Pexelsअब सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों, स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों कोई और क्यों नहीं?
Image Source : Pexelsतो चलिए जानते हैं इस सवाल के जवाब को।
Image Source : Pexelsदरअसल, लाल रंग के बाद पीला रंग एक ऐसा रंग है जो हमें आसानी से काफी दूर से भी दिख जाता है, जो कि एक कारण है।
Image Source : Pexelsविशेषज्ञों के अनुसार पीले रंग का Lateral Peripheral Vision लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक होता है।
Image Source : Pexelsइसका अर्थ है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है।
Image Source : Fileजानकारी दे दें कि अमेरिका ने सन 1930 में इस बात की पुष्टि की थी कि दूसरे रंगों की अपेक्षा पीले कलर में अधिक अट्रेक्शन होता है।
Image Source : Pexelsइसके अलावा हर मौसम में पीले रंग को आसानी से देखा जा सकता है। फिर चाहे वो बारिश, कोहरा, कोई भी सीजन हो।
Image Source : PexelsNext : भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है?