राजस्थान की राजधानी जयपुर को क्यों कहते हैं गुलाबी शहर

राजस्थान की राजधानी जयपुर को क्यों कहते हैं गुलाबी शहर

Image Source : Pexels

पूरी दुनिया में राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर या पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है।

Image Source : Pexels

लेकिन जयपुर को पिंक सिटी या गुलाबी शहर क्यों कहा जाता है, इसका कारण जानते हैं आप? आज हम इस खबर के जरिए आपको यही बताएंगे।

Image Source : pexels

सबसे पहले आप ये जान लें कि जयपुर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह (द्वितीय) ने की थी।

Image Source : Pexels

गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से बने पुराने महल और इमारतें जयपुर को गुलाबी शहर बनाते हैं।

Image Source : Pexels

जानकारी के मुताबिक तत्कालीन महाराजा सवाई रामसिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजा दिया था। इसके बाद से ही इसे गुलाबी शहर का नाम मिल गया।

Image Source : pexels

जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज शहर का दर्जा UNESCO द्वारा जुलाई 2019 में दिया गया।

Image Source : pexels

राजस्थान का जयपुर यानी गुलाबी शहर, भारत के टूरिस्ट सर्किट गोल्डन ट्रायंगल (India's Golden Triangle) का भी हिस्सा है।

Image Source : Pexels

इस गोल्डन ट्रायंगल में दिल्ली, आगरा और जयपुर शहर आते हैं।

Image Source : pexels

Next : यूपी के ये जिला कहलाता है छोटी दिल्ली, जानें वजह