मंगल गृह को लेकर साइंस की दुनिया में बहुत से सवाल हैं।
Image Source : PIXABAYइनमें से एक है मंगल को आखिर लाल गृह क्यों कहते हैं, इस गृह का लाल रंग क्यों हैं? आज हम इस राज से परदा उठाएंगे।
Image Source : PIXABAYआप लोगों ने मार्स यानी मंगल की फोटो तो देखी ही होगी, तस्वीरों में इसकी मिट्टी का रंग लाल दिखा होगा। इसके लाल रंग के दिखने के कारण इस गृह को रेड प्लानेट कहते हैं।
Image Source : Pixabayअब सवाल आ रहा रहा होगा कि आखिर इस गृह का रंग लाल ही क्यों? इस बात का जवाब भी आज हम आपको देते हैं।
Image Source : Pixabayदरअसल, मंगल के लाल दिखने के पीछे प्राथमिक कारणों में से एक है इसकी सतह की संरचना, जहां आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति ज्यादा है।
Image Source : Pixabayआयरन ऑक्साइड को जंग(RUST) भी कहते हैं।
Image Source : Pixabayरिपोर्ट्स के मुताबिक मंगल ग्रह पर मौजूद लोहे का ऑक्सीकरण हुआ। यह प्रोसेस मंगल ग्रह की मिट्टी और चट्टानों को उनका स्पेशल लाल रंग देती है।
Image Source : Pixabayरिपोर्ट्स के मुताबिक मार्स या मंगल गृह पर आयरन ऑक्साइड कैसे फोर्म हुआ इससे जुड़े कई सवाल हैं, जिसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन साइंटिस्टों के पास इससे संबंधित थ्योरी जरूर है।
Image Source : PixabayNext : देश में हिंदू धर्म के इस संप्रदाय के साधुओं को स्त्री देखना भी है गुनाह, दी जाती है सख्त हिदायत