ज्यादातर लोग राउंड का मतलब यह समझते हैं कि जितनी बार गोलियों चली उतना राउंड कहलाता है।
Image Source : File यूपी में इन दिनों अपराधियों की खैर नहीं है, आए दिन उनके एनकाउंटर की खबरें आती रहती हैं।
Image Source : File एनकाउंटर में जितनी बार फायरिंग हुई उतनी बार उसे राउंड कहते हैं। ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्यों कहते हैं ये नहीं पता होगा।
Image Source : File हमने इसके बारे में जानने की कोशिश की और हमें जो जवाब मिला यकीन मानिए वो 99 फीसदी लोगों को नहीं पता।
Image Source : FILE हम आपको बता दें कि राउंड का मतलब गोलियों की संख्या नहीं होती।
Image Source : FIle जितनी गोलियां चलाई जातीं हैं, उसे नहीं, बल्कि जितनी बार गोलियां चलाई जाती हैं, उसे राउंड कहते हैं।
Image Source : PTI इसमें एक बार में एक या एक से अधिक लोग भी गोलियां चला सकते हैं, लेकिन उसे एक राउंड ही कहेंगे, जबकि गोलियों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
Image Source : PTI जैसे- किसी एनकाउंटर में यदि दो बदमाशों ने एक साथ 5 बार गोलियां चलाईं तो गोलियों की संख्या 10 होगी, पर उसे राउंड 5 कहेंगे।
Image Source : File ठीक इसी प्रकार यदि 10 पुलिस वाले एक साथ 8 बार गोलियां चलाएंगे तो कुल गोलियां चलेंगी 80, लेकिन राउंड कहलाएगा 8.
Image Source : PTI Next : आने वाले 5 सालों में ये नौकरियों आपको कर देंगी मालामाल