वर्तमान समय में देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड या यूं कहें कि शीतलहर का दौर जारी है।
Image Source : Pexelsजैसे ही सर्दी अपने चरम पर आती है कोहरे का भी आगमन हो जाता है।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आप लोगों ने कभी इस बात पर गौर किया है कि सर्दियों में कोहरा क्यों पड़ता है
Image Source : Pexelsअगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।
Image Source : Pexelsदरअसल, सर्दी के मौसम में टेंपरेचर काफी कम होती है जिस वजह से ओस काफी ज्यादा बनती है। यही कारण है कि सर्दी में कोहरा अधिक दिखता है।
Image Source : Pexelsजानकारी दे दें कि कोहरा भी एक जलवाष्प की तरह है।
Image Source : Pexelsअब सवाल उठता है कैसे बनता है कोहरा? जानकारी दे दें कि कोहरा बनने की प्रोसेस को समझने के लिए कंडेनसेशन की प्रोसेस को समझना जरूरी है।
Image Source : Pexelsकम तापमान के कारण वाटर वेपर यानी जलवाष्प फिर से पानी में बदलने लगता है, जिसे संघनन या कंडेनसेशन कहते हैं।
Image Source : PexelsNext : इस IIT में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें हर डिटेल