सांप कितना जहरीला होता है ये शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है।
Image Source : Social Media सांप को देखते ही लोग भाग खड़े होते हैं, उन्हें इसके सिवाय और कुछ नहीं सूझता।
Image Source : File ये तो आप भी जानते होंगे कि सांप और नेवले की दुश्मनी सदियों पुरानी है, दोनों एक-दूसरे को देखते ही हमला कर देते हैं।
Image Source : File बता दें कि सांप का जहर बड़े-बड़े जानवरों को मौत की नींद सुला देता है तो ऐसे में इसका असर नेवले पर क्यों नहीं होता?
Image Source : File आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : File दरअसल नेवले के शरीर में एक खास तरह का प्रोटीन पाया जाता है, जो सांप के जहर को कम कर देता है।
Image Source : File इस प्रोटीन का नाम है एसिटाइलकोलिन। यही कारण है कि नेवला जहर से इम्यून रहता है।
Image Source : File Next : कितनी होती है जिले के डीएम की सैलरी?