इंडियन आर्मी के जवान हर हाल में देश को सुरक्षित रखते हैं। चाहे परिस्थिति कितनी भी मुश्किल भरी क्यों न हो।
Image Source : PTI आप भी जानते होंगे कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है।
Image Source : Freepik ऐसे में सरकार जवानों को शराब क्यों पिलाती है? आइए जानते हैं इसका जवाब
Image Source : PTI सेना के जवान हांड़ कंपा देने वाली ठंडी जगहों पर भी सीना तानकर बॉर्डर की रक्षा करते हैं।
Image Source : PTI ठंडी जगहों पर शराब सेना को गर्म रहने और जीवित रहने में मदद करती है। इसलिए आप कह सकते हैं कि ये उनकी मूल जरूरतों में से एक है।
Image Source : PTI जब देश गुलाम थी तब अंग्रेजों की सेना में एक परंपरा थी, जिसके तहत हर अधिकारी और सेना का जवान शराब का सेवन करता था। यही परंपरा भारतीय सेना में भी आ गई।
Image Source : PTI इसके अलावा, जब सेना में नए जवान की भर्ती होती है तो उसके स्वागत में सभी को सीमित मात्रा में शराब पीनी पड़ती है।
Image Source : PTI जानकारी दे दें कि सैनिक अपनी ड्यूटी के दौरान शराब नहीं पी सकते हैं।
Image Source : PTI उन्हें केवल सीमित मात्रा में शराब पीने की अनुमति है और उनका ट्रैक रखने के लिए रजिस्टर भी बनाए गए हैं।
Image Source : PTI Next : दुनिया में सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?