आप सभी ने कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतल के तले को तो देखा ही होगा जो कि समतल या फ्लैट नहीं होता।
Image Source : Freepik लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्ड ड्रिंक के बोतल का निचला भाग समतल या फ्लैट क्यों नहीं होता। आइए जानते हैं इसकी वजह।
Image Source : Freepik जानकारी दे दें कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में नीचे बंप्स डिजाइन के लिए नहीं बल्कि इसका कारण कोल्ड ड्रिंक में गैस का होना है।
Image Source : Freepik दरअसल, सॉफ्ट ड्रिंक को जब ठंठा किया जाता है तो उसेक वॉल्यूम में बदलाव होता रहता है।
Image Source : Freepik इसीलिए इस खास तरीके से ये बोतल डिजाइन की जाती हैं और नीचे बने बंप्स से ड्रिंक के वॉल्यूम के हिसाब से बोतल एडजस्ट हो जाती है।
Image Source : Freepik इससे गैस का प्रेशर भी कंट्रोल हो जाता है।
Image Source : Freepik बोतल का निचला भाग उपरी भाग की तुलना में ज्यादा स्ट्रांग होता है ताकि वो प्रेशर को झेल सके।
Image Source : Freepik बंप्स या corrugations बोतल को अधिक प्रेशर झेलने में सक्षम बनाते हैं, इसीलिए इन बोतलों को खास डिजाइन दिया जाता है।
Image Source : Freepik Next : यूपी में एक सरकारी प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?