आखिर Cold Drink की प्लास्टिक बोतल नीचे से क्यों नहीं होती समतल? जानें वजह

आखिर Cold Drink की प्लास्टिक बोतल नीचे से क्यों नहीं होती समतल? जानें वजह

Image Source : Freepik
आप सभी ने कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतल के तले को तो देखा ही होगा जो कि समतल या फ्लैट नहीं होता।

आप सभी ने कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतल के तले को तो देखा ही होगा जो कि समतल या फ्लैट नहीं होता।

Image Source : Freepik
लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्ड ड्रिंक के बोतल का निचला भाग समतल या फ्लैट क्यों नहीं होता। आइए जानते हैं इसकी वजह।

लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्ड ड्रिंक के बोतल का निचला भाग समतल या फ्लैट क्यों नहीं होता। आइए जानते हैं इसकी वजह।

Image Source : Freepik
जानकारी दे दें कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में नीचे बंप्स डिजाइन के लिए नहीं बल्कि इसका कारण कोल्ड ड्रिंक में गैस का होना है।

जानकारी दे दें कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में नीचे बंप्स डिजाइन के लिए नहीं बल्कि इसका कारण कोल्ड ड्रिंक में गैस का होना है।

Image Source : Freepik
दरअसल, सॉफ्ट ड्रिंक को जब ठंठा किया जाता है तो उसेक वॉल्यूम में बदलाव होता रहता है।

दरअसल, सॉफ्ट ड्रिंक को जब ठंठा किया जाता है तो उसेक वॉल्यूम में बदलाव होता रहता है।

Image Source : Freepik
इसीलिए इस खास तरीके से ये बोतल डिजाइन की जाती हैं और नीचे बने बंप्स से ड्रिंक के वॉल्यूम के हिसाब से बोतल एडजस्ट हो जाती है।

इसीलिए इस खास तरीके से ये बोतल डिजाइन की जाती हैं और नीचे बने बंप्स से ड्रिंक के वॉल्यूम के हिसाब से बोतल एडजस्ट हो जाती है।

Image Source : Freepik
इससे गैस का प्रेशर भी कंट्रोल हो जाता है।

इससे गैस का प्रेशर भी कंट्रोल हो जाता है।

Image Source : Freepik
बोतल का निचला भाग उपरी भाग की तुलना में ज्यादा स्ट्रांग होता है ताकि वो प्रेशर को झेल सके।

बोतल का निचला भाग उपरी भाग की तुलना में ज्यादा स्ट्रांग होता है ताकि वो प्रेशर को झेल सके।

Image Source : Freepik
बंप्स या corrugations बोतल को अधिक प्रेशर झेलने में सक्षम बनाते हैं, इसीलिए इन बोतलों को खास डिजाइन दिया जाता है।

बंप्स या corrugations बोतल को अधिक प्रेशर झेलने में सक्षम बनाते हैं, इसीलिए इन बोतलों को खास डिजाइन दिया जाता है।

Image Source : Freepik
यूपी में एक सरकारी प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Next : यूपी में एक सरकारी प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Click to read more..