क्या आप जानते हैं कि चश्मे को कपड़े से ही साफ क्यों किया जाता है धुला क्यों नहीं जाता है। आज हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे।
Image Source : Pexels चश्मे को कपड़े से पोंछने के और पानी से नहीं धोने के कई कारण हैं।
Image Source : Pexels चश्मे को पानी से इसलिए नहीं पोंछा जाता क्यों कि पानी में धोने से चश्मे के लेंस खराब हो सकते हैं।
Image Source : freepik पानी में मौजूद रसायन लेंस को धब्बेदार या खराब कर सकते हैं।
Image Source : Pexels चश्मे को साफ करने के लिए बेहद सॉफ्ट कपड़ा यूज करना चाहिए। नहीं तो स्क्रैच पड़ सकते हैं।
Image Source : Freepik चश्मे को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज सबसे बेहतर माना जाता है।
Image Source : Freepik चश्मे को साफ करते समय लैंस को ज्यादा रगड़ने से स्क्रैच पड़ सकते हैं तो इससे बचें।
Image Source : Freepik चश्मे को साफ करने के लिए एक चश्मा क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं।
Image Source : Freepik Next : DUSU इलेक्शन में ABVP ने तीन सीटों पर मारी बाजी, एक पर NSUI