चश्मे को पानी से धोने के बजाय कपड़े से ही क्यों करते हैं साफ

चश्मे को पानी से धोने के बजाय कपड़े से ही क्यों करते हैं साफ

Image Source : Freepik

क्या आप जानते हैं कि चश्मे को कपड़े से ही साफ क्यों किया जाता है धुला क्यों नहीं जाता है। आज हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : Pexels

चश्मे को कपड़े से पोंछने के और पानी से नहीं धोने के कई कारण हैं।

Image Source : Pexels

चश्मे को पानी से इसलिए नहीं पोंछा जाता क्यों कि पानी में धोने से चश्मे के लेंस खराब हो सकते हैं।

Image Source : freepik

पानी में मौजूद रसायन लेंस को धब्बेदार या खराब कर सकते हैं।

Image Source : Pexels

चश्मे को साफ करने के लिए बेहद सॉफ्ट कपड़ा यूज करना चाहिए। नहीं तो स्क्रैच पड़ सकते हैं।

Image Source : Freepik

चश्मे को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज सबसे बेहतर माना जाता है।

Image Source : Freepik

चश्मे को साफ करते समय लैंस को ज्यादा रगड़ने से स्क्रैच पड़ सकते हैं तो इससे बचें।

Image Source : Freepik

चश्मे को साफ करने के लिए एक चश्मा क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं।

Image Source : Freepik

Next : DUSU इलेक्शन में ABVP ने तीन सीटों पर मारी बाजी, एक पर NSUI