आज के दौर में ज्यादातर लोग घड़ी पहनने का शौक रखते हैं, बेहद कम लोग ही ऐसे होते हैं जो घड़ी पहनने के शौकीन न हों।
Image Source : Pexelsलेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ज्यादातर लोग आखिर घड़ी को बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घड़ी को बाएं हाथ में ही क्यों पहना जाता है।
Image Source : Pexelsसबसे पहले आप ये जान लें कि घड़ी को बाएं हाथ में पहनने के पीछे एक वैज्ञानिक तथ्य भी छुपा हुआ है।
Image Source : Pexelsवैज्ञानिक तथ्य जानने से पहले एक सबसे साधारण कारण जान लें, चूंकि दाहिना हाथ काफी व्यस्त रहता है जिसके कारण हमें बाएं हाथ में समय देखने में आसानी होती है।
Image Source : Pexelsहालांकि, लेफ्टी लोग- जो अपने काम को बाएं हाथ से करते हैं उनमें से कई लोग दाहिने में भी घड़ी पहनते हैं।
Image Source : Pexelsअब बात कर लेते हैं साइंटिफिक रीजन की, आपने देखा होगा कि टेबल घड़ी को सीधा रखा जाता है, लेकिन ऐसा क्यों?
Image Source : Pexelsदीवार पर भी हम घड़ी को ऐसे ही टांगते हैं, ऐसे में हर समय हमारी रीडिंग 12 से ही शुरू होती है।
Image Source : Pexelsअगर आप घड़ी को बाएं की जगह दाएं हाथ में बांधेंगे तो यह 12 का अंक नीचे चला जाएगा और क्रम उल्टा हो जाएगा,जिससे समय देखने में दिक्कत होगी।
Image Source : pexelsजानकारी के मुताबिक बहुत पहले लोग घड़ियों को जेबों में रखा करता थे, तब हाथ में घड़ी पहनने का चलन ही नहीं हुआ करता था।
Image Source : PexelsNext : होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कितने साल करनी पड़ती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस?