भारत में रेल का सफर सबसे अधिक लोकप्रिय है।
Image Source : Pexels शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने रेल से सफर नहीं कियो हो।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन ट्रैक्स पर रेल दौड़ती है यानी पटरियों पर, उनमें जंग क्यों नहीं लगती है।
Image Source : Pexels आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि Train की पटरियों में जंग क्यों नहीं लगती।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि इन पटरियों को बनाने के लिए स्पेशल स्टील का उपयोग किया जाता है।
Image Source : Pexels रेल की पटरियों को स्ट्रॉन्ग, ड्यूरेबल बनाने के लिए स्टील प्राइमरी मैटेरियल होता है।
Image Source : Pexels यह हाई क्वालिटी स्टील होता है, जिसमें मैग्नीज होता है। इसलिए रेलवे पटरियों में जंग नहीं लगती।
Image Source : Pexels Next : ये है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नंबर 1 कॉलेज