छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं पर लाल पेन की स्याही देखकर आपके मन में भी कभी ये प्रश्न आया ही होगा कि आखिर टीचर्स लाल पेन को ही यूज क्यों करते हैं।
Image Source : Freepik जब स्टूडेंट्स नीले काले पेन का इस्तेमाल करते हैं तो टीचर्स लाल पेन का क्यों करते हैं, ये प्रश्न दिमाग में आना लाजमी है।
Image Source : Freepik तो क्या आप जानते हैं इसके बारे में? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बताएंगे कि शिक्षक आखिर लाल कलम का इस्तेमाल क्यों करते हैं।
Image Source : Freepik छात्रों की कॉपीज को चेक करने के लिए शिक्षक लाल कलम का इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : Freepik क्योंकि नीले और काले पेन से छात्रों ने लिखा होता है, इसलिए शिक्षक लाल पेन से जांचते हैं ताकि रिमार्क आसानी से दिख जाए।
Image Source : Freepik इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल अथॉरिटी का लगता है, जिससे लाल पेन से लिखी गई बात गंभीरता का मेसेज देती है।
Image Source : Freepik कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल रंग के रिमार्क का बच्चों और टीचर के रिलेशन पर निगेटिव इंपेक्ट डालता है, इसलिए कई जगह लाल रंग के इस्तेमाल को रोका जा रहा है।
Image Source : Freepik Next : UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवालों में से इन दस के जानें सही जवाब- पार्ट 3