IIT मद्रास में भारत की सबसे तेज सुपर कंप्यूटर फैसलिटी है, जिसमें हाई स्पीड के लिए एक साथ कई कंप्यूटर जुड़े हुए हैं।
Image Source : IIT madras भारत में पहला ईमेल IIT बॉम्बे और नेशनल सेंटर फॉर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बॉम्बे के बीच भेजा गया था।
Image Source : IIT Bombay IIT कानपुर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करवाने वाला पहला इंस्टीट्यूट बना था।
Image Source : IIT Kanpur भारत का पहला आईआईटी संस्थान IIT खड़गपुर था, आज भारत में कुल 23 IIT संस्थान है।
Image Source : IIT Kharagpur IIT कानपुर के पास अपनी एयर स्ट्रिप है, इससे एयरोनॉटिकल कोर्स के छात्र उड़ान भरते हैं।
Image Source : IIT kanpur ऐसा कहा जाता है कि IIT रूड़की की इंटरनेट स्पीड पूरे देश में सबसे ज्यादा है। यह भारत के औसत से 6 गुना और दुनिया के औसत से भी अधिक है।
Image Source : IIT Roorkee IIT खड़गपुर का कैंपस वैटिकल सिटी और मोनेको सिटी से एरिया के मामले में 3 गुना बड़ा है. ये कैंपस 8.5 वर्ग किलोमीटर फैला है।
Image Source : IIT Kharagpur IIT BHU में 1945 से सेकेंड वर्ल्डवॉर का एक फाइटर प्लेन रखा है।
Image Source : IIT BHU IIT रूड़की सबसे पुराना इंजीनिरिंग कॉलेज है, ये 1847 में थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनिरिंग के नाम से शुरू हुआ था।
Image Source : IIT Roorkee IIT दिल्ली का डोगरा हॉल की छत की डिजाइन केवल 2 कोनों पर टिकी है।
Image Source : IIT Delhi Next : ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, देखें Photos