कौन कर सकता है नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए आवेदन?

कौन कर सकता है नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए आवेदन?

Image Source : File

अगर आप भी नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं पर पात्रता के बारे में नहीं पता तो परेशान न हो।

Image Source : File

हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे, आइए जानते है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

Image Source : File

छात्र को आवेदन करने से पहले आयु सीमा जान लेना चाहिए।

Image Source : File

एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए छात्रों का जन्म 1 मई, 2013 और 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए।

Image Source : File

साथ ही सेशन 2024-25 से पहले कक्षा 5 पास करने वाले या रिपीटर उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

Image Source : File

अगर आप गांव के रहने वाले छात्र हैं तो जान लें कि ग्रामीण कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने सरकारी या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3, 4 और 5 पूरी की होनी चाहिए। साथ ही उन्हें उसी जिले में कक्षा 5 भी पूरी करनी चाहिए जहां एडमिशन मांगा जा रहा है।

Image Source : File

इसके अलावा अगर छात्र NIOS के उम्मीदवार है तो स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी रूरल स्टेट्स सर्टिफिकेट देना होगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में 3 साल के निवास और पढ़ने की पुष्टि करता हो।

Image Source : File

साथ ही वो उम्मीदवार जो कक्षा 3, 4 और 5 के सेशन के दौरान एक दिन के लिए भी शहरी क्षेत्र में स्कूल गया हो, उसे शहरी उम्मीदवार के रूप में कैटेगरी में रखा जाएगा।

Image Source : File

Next : मुकेश अंबानी के दामाद ने कितनी पढ़ाई की है?