पद्म अवॉर्ड 2025 के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है, जो 1 मई को शुरू हुई थी और 15 सितंबर तक चलेगी।
Image Source : File बता दें कि पद्म अवॉर्ड देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है।
Image Source : File ये अवॉर्ड तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं: पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (विशिष्ट सेवा)।
Image Source : File ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन अवॉर्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
Image Source : File आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : File पद्म अवॉर्ड के लिए कोई भी किसी भी योग्य उम्मीदवार या खुद के लिए नामांकन कर सकता है।
Image Source : File इसके लिए बस एक शर्त है कि आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत न हो (डॉक्टर व साइंटिस्ट को छोड़कर)
Image Source : File Next : कितनी पढ़ी लिखी हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा? IIM में हुआ एडमिशन