IAS बनना आसान नहीं है, इसके लिए उम्मीदवारों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
Image Source : File IAS के लिए किसी भी उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है।
Image Source : File यूपीएससी की परीक्षा 3 चरणों में खत्म होती है, 1.प्रिलिम्स एग्जाम, 2.मेंस एग्जाम और 3.इंटरव्यू
Image Source : File लाखों उम्मीदवार IAS बनने का सपना लिए यूपीएससी की तैयारी करते हैं, पर उनमें से बस 1000 या 1200 ही सफल हो पाते हैं।
Image Source : File सफल होने में जितना योगदान मेहनत का होता है उतना ही अहम रोल सब्जेक्ट का भी माना जाता है।
Image Source : File ऐसे में बहुत सारे उम्मीदवारों का सवाल होता है कि UPSC क्रैक करने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा है? आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : File बता दें कि आईएएस अधिकारी बनने के लिए ह्यूमैनिटीज एक अच्छा सब्जेक्ट हो सकता है।
Image Source : File ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में हिस्ट्री(इतिहास), जियोग्राफी (भूगोल) और पॉलिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान) जैसे कई सामान्य अध्ययन विषय शामिल हैं, जो यूपीएससी सीएसई तैयारी के लिए अच्छे विषय हैं।
Image Source : File Next : आखिर क्या है कंगना रनौत की एजुकेशन क्वालिफिकेशन