BPSC CCE परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है, जिसको पास करने के बाद आप एक प्रतिष्ठित नौकरी पा सकते हैं।
Image Source : Freepik बीपीएसी सीसीई परीक्षा डीएसपी, राजस्व अधिकारी, सहायक आयुक्त और आयोग द्वारा प्रस्तावित अन्य प्रतिष्ठित पदों के लिए एक एंट्री गेट के रूप में काम करती है।
Image Source : Pexels इसके जरिए आप डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, जेल अधीक्षक, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर बन सकते हैं।
Image Source : Freepik बीपीएसी सीसीई परीक्षा को पास करके आप सब इलेक्शन ऑफिसर,सब रजिस्ट्रार लेबर अधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, प्रोबेशन ऑफिसर भी बन सकते हैं।
Image Source : Pexels बीपीएसी सीसीई एग्जाम क्वालिफाइ करके आप असिस्टेंट रजिस्ट्रार(कॉपरेटिव सोसाइटीज), असिस्टेंट डायरेक्टर(एम्पावरमेंट ऑफ PWD डॉयरेक्टोरेट), सुगरकेन ऑफिसर, भी बन सकते हैं।
Image Source : Freepik इस परीक्षाी के जरिए आप बिहार एजुकेशन सर्विस, असिस्टेंट डिजास्टर मेनेजमेंट ऑफिसर, लेबर एनफोर्समेंच ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रेक्ट ट्रांस्पोर्ट ऑफिसर भी बन सकते हैं।
Image Source : Freepik इसके अलवा आप इस परीक्षा को क्रैक करके रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर, सप्लााई इंस्पेक्टर और ब्लॉक एससी एंड एसटी वेलफेयर ऑफिसर भी बन सकते हैं।
Image Source : Freepik BPSC CCE परीक्षा में तीन फेज हैं, पहला प्रारंभिक दूसरा मुख्य परीक्षा। दोनों ही फेज लिखित परीक्षा के हैं। इन दोनों फेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार से लिए बुलाया जाता है। जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है।
Image Source : Freepik Next : हरी, पीली, सफेद... किस रंग की नंबर प्लेट का क्या होता है मतलब