UPSSSC पास कर कौन-कौन से अधिकारी बन सकते हैं?

UPSSSC पास कर कौन-कौन से अधिकारी बन सकते हैं?

Image Source : File Photo

यूपीएसएसएससी उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित है।

Image Source : File

इसका पूरा नाम उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) है।

Image Source : File

आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के जरिए कौन-कौन से अधिकारी आप बन सकते हैं?

Image Source : File

इस परीक्षा के जरिए आप लेखपाल, असिस्टेंट अकाउंटेंट और लेबर इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

Image Source : File

इसके अलावा आप जूनियर असिस्टेंट लेवल के पद, एएनएम/जीएनएम या फिर वुमन हेल्थ वर्कर वाले पद पर नियुक्ति हो सकते हैं।

Image Source : File

साथ ही इस परीक्षा के जरिए लेखा परीक्षक (ऑडिटर), इंस्पेक्टर पद भी पा सकते हैं।

Image Source : File

वहीं, आयोग की परीक्षा के जरिए लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और नेत्र परीक्षण अधिकारी पद भी पा सकते हैं।

Image Source : File

साथ ही, UPSSSC वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड), जूनियर इंजीनियर और केन सुपरवाइजर/सुगरकेन सुपरवाइजर के पदों की परीक्षा कराता है।

Image Source : File

यूपीएसएसएससी के जरिए उम्मीदवार टैक्स असिस्टेंट, फार्मेसिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भी आवेदन कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : DM की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?