हर शख्स के जीवन में पढ़ाई लिखाई बेहद अहम हिस्सा होती है।
Image Source : Pexels किसी भी देश का उद्धार या विकास तभी हो सकता है जब वहां का समाज शिक्षा से सशक्त हो। जब बात भारत में सबसे पढ़े लिखे राज्य की आती है तो केरल ही दिमाग में आता है।
Image Source : Pexels लेकन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि भारत का सबसे पढ़ा लिखा गांव कौन सा है। आज हम आपको इस बात की ही जानकारी देंगे।
Image Source : Pexels यह गांव और किसी राज्य में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में स्थित है।
Image Source : Pexels उत्तर प्रदेश मे अलीगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाला धोर्रा माफी गांव देश का सबसे पढ़ा लिखा गांव है।
Image Source : Pexels इतनी ही नहीं आपको जानकर प्राउड होगा कि अलीगढ़ जिले का धोर्रा माफी गांव देश का सिर्फ अपने देश का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे पढ़ा लिखा गांव है।
Image Source : Pexels एक रिपोर्ट के मुताबिक यह गांव वर्ष 2002 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर चुका है।
Image Source : Pexels आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव की 90 परसेंट आबादी साक्षर है
Image Source : Pexels Next : कौन से देश में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं