देश में सबसे पढ़ा लिखा राज्य केरल है, ये बात तो आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगी। लेकिन राजस्थान का सबसे साक्षर जिला कौन सा है इसकी जानकारी बेहद कम लोगों को होगी।
Image Source : Pexels आज हम यही बताएंगे कि राजस्थान का सबसे शिक्षित जिला कौन सा है।
Image Source : pexels राजस्थान का सबसे साक्षर जिला कोटा है, जिसकी साक्षरता दर 76.6 परसेंट है।
Image Source : Pexels इसके बाद राजस्थान के जयपुर, झुंझुंनू और सीकर जिले अधिकतम साक्षर दर वाली लिस्ट में आते हैं।
Image Source : pexels वहीं, राजस्थान का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला जालौर है।
Image Source : pexels जालौर की साक्षारता दर 54.9 प्रतिशत है।
Image Source : Pexels 2011 की जनगणना के मुताबिक देश में साक्षरता के मामले में राजस्थान 26वें पायदान पर है।
Image Source : pexels 2011 की जनगणना के मुताबिक राजस्थान की साक्षरता दर 66.11 प्रतिशत है।
Image Source : Pexels Next : होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कितने साल करनी पड़ती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस?