महाराष्ट का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा जिला मुंबई सबर्बन है, इस बात से तो लगभग सभी लोग भिज्ञ होंगे ही।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?
Image Source : Pexels आइए जानते हैं कि महाराष्ट के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि महाराष्ट के नुंदरबार जिले की साक्षरता दर सबसे कम है। इस जिले का लिटरेसी रेट 63.04 प्रतिशत है।
Image Source : Pexels इस जिले के पुरुषों की साक्षरता दर 71.98 प्रतिशत है, वहीं महिलाओं की लिटरेसी रेट 53.90 प्रतिशत है।
Image Source : Pexels पहले की स्लाइड में बताए गए लिटरेसी रेट के आंकड़े जनसंख्या जनगणना 2011 के मुताबिक हैं।
Image Source : Pexels वहीं, बात अगर देश के सबसे पढ़े लिखे राज्य की करें तो बता दें कि वो केरल है।
Image Source : Pexels केरल की साक्षरता दर 94 फीसदी है।
Image Source : Pexels Next : भारत का एक ऐसा राज्य, जहां हैं केवल दो जिले; जानें