12वीं के बाद हर युवा चाहता है कि वह एक आईआईटी से पढ़कर इंजीनियर बने। इसके लिए वह आईआईटी संस्थान भी चुनने की सोचता है ताकि बेहतर जगह प्लेसमेंट मिल सके।
Image Source : File हर साल JEE मेंस और एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाती है। लाखों युवा इसकी तैयारी के लिए कोटा जैसे शहर जाते हैं।
Image Source : File ऐसे में बता दें कि एक बेहतर आईआईटी संस्थान चुनने के लिए उम्मीदवार को बढ़िया नंबर लाने पढ़ते हैं।
Image Source : File अक्सर देखा भी गया है कि तैयारी के दौरान छात्रों के मन में ये सवाल रहता है कि JEE टॉपर्स कौन-से IIT संस्थान में पढ़ना पसंद करते हैं?
Image Source : File आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : File रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में JEE एडवांस के टॉप 50 रैंकर्स में से 46, टॉप 100 में से 67, टॉप 200 में से 90, टॉप 500 में से 175 और टॉप 1000 रैंकर्स में से 245 ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेना पंसद किया।
Image Source : File बता दें कि आईआईटी बॉम्बे अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाता है।
Image Source : File हाल ही के प्लेसमेंट सेशन में आईआईटी बॉम्बे के लगभग 400 रिक्रूटर्स ने फर्स्ट राउंड में स्टूडेंट्स को 1500 से अधिक जॉब की पेशकश की।
Image Source : File Next : NEET में कितने नंबर पर मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन?