डॉक्टर चाहे किसी भी विभाग का हो उसके रुतबे में फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस पेशे को हर जगह सम्मान प्राप्त है।
Image Source : Pexelsशायद यही वजह है कि 12वीं में बायोलॉजी लिए हर बच्चा एक डॉक्टर बनने की ख्वाइश रखता है।
Image Source : Pexelsहर साल की तरह इस साल भी लाखों छात्र-छात्राओं ने अपने सपने को पूरा करने के लिए NEET की परीक्षा दी है।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आप जानते हैं कि सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को NEET में कितने अंक लाने पर BDS में एडमिशन मिल सकता है।
Image Source : Pexelsचो चलिए आइए जानते हैं इसके जवाब को
Image Source : Pexelsसबसे पहले आपको बता दें कि NEET की कटऑफ हर वर्ग लिए अलग-अलग जाती है।
Image Source : Pexelsमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NEET में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 400 अंक लाने पर BDS के किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।
Image Source : Pexelsबता दें कि शेड्यूल के अनुसार NEET यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को आना है।
Image Source : PexelsNext : एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बटा है