यूपी में पुलिस की नौकरी करना, मतलब एक अलग ही रुतबा फिर चाहे वो एक कांस्टेबल हो या ऑफिसर।
Image Source : File पुलिस की नौकरी में सिर्फ रुतबा ही नहीं सैलरी भी अच्छी होती है। आप में से ज्यादातर लोगों को यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी के बारे में तो पता ही होगा।
Image Source : File लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपी में एक पुलिस कांस्टेबल को सैलरी के अलावा कौन-कौन से भत्ते(Allwance) और बेनिफिट्स मिलते हैं। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Image Source : File सबसे पहले आप ये जान लें कि यूपी में एक पुलिस कांस्टेबल को 21,700 रुपये(बेसिक पे) इनहैंड मासिक सैलरी मिलती है।
Image Source : File इसके अलावा यूपी पुलिस कांस्टेबल को कई भत्ते मिलते हैं। इनमें- डियरनेस अलाउंस यानी DA, लीव इनकैशमेंट, HRA, मेडिकल अलाउंस शामिल है।
Image Source : File उक्त भत्तों के अलावा ट्रैवल अलाउंस, डिटेचमेंट अलाउंस, हाई अल्टीट्यूट अलाउंस, नगर प्रतिपूरक भत्ता और स्वीकार्यता, मात्रा, और रूपान्तरण(Admissibility, Quantum, and Commutation) अलाउंस मिलते हैं।
Image Source : File जानकारी दे दें कि यूपी में पुलिस कांस्टेबल को 5200- 20200 पे बैंड, और 2000 ग्रेड पे के तहत सैलरी मिलती है।
Image Source : File बता दें कि अगले महीने फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल की 60हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरन के लिए परीक्षा आयोजित होनी है।
Image Source : File Next : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कौन-कौन से सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे सवाल?