देश में करीब-करीब हर युवा डॉक्टर बनने का सपना देखता है। देखे भी क्यों न डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना और ढ़ेरों पैसे कमाना आसान जो हो जाता है।
Image Source : File डॉक्टर बनने के लिए युवाओं को नीट की तैयारी करनी पड़ती है, नीट एग्जाम काफी कठिन होता है। इसे पास कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
Image Source : File नीट की तैयारी के लिए युवा कोटा जैसे शहरों में जाकर तैयारी करते हैं। NEET का एग्जाम साइंस से 12वीं पास उम्मीदवार ही दे सकते हैं।
Image Source : File तैयारी के दौरान युवाओं को कठिन दौर से गुजरना पकड़ता है ऐसे में अगर उन्हें ये पता चल जाए कि MBBS डॉक्टर बनने के लिए NEET 2024 में कितने प्रतिशत नंबर चाहिए तो उनके लिए थोड़ा आसान हो जाता है।
Image Source : File ऐसे में आइए जानते हैं कि युवाओं को NEET 2024 में कितने प्रतिशत नंबर लाने होंगे?
Image Source : File बता दें कि साल 2024 में एमबीबीएस में एडमिशन पाने के लिए नीट परीक्षा में कितने अंकों की जरूरत होगी, इसे नीट 2023 कटऑफ स्कोर और पर्सेंटाइल से समझ सकते हैं। एमबीबीएस पास करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं।
Image Source : File पिछले साल अनारक्षित कैटेगरी के लिए एमबीबीएस कटऑफ स्कोर- 720-137 और कटऑफ पर्सेंटाइल 50 था। यानी इससे थोड़ा अधिक नंबर लानें होंगे।
Image Source : File ईडब्ल्यूएस एंड पीएच/यूआर कैटेगरी के लिए 136-121 और 45 पर्सेंटाइल था। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए यह 136-107 और 40 पर्सेंटाइल था।
Image Source : File एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के पीएच यानी फिजिकल हैंडिकैप्ड के लिए यहां 120-107 और 40 पर्सेंटाइल था।
Image Source : File Next : AIIMS में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट करीब