जेईई मेंस के एग्जाम होने वाले हैं। ऐसे में छात्रों की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर वो जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लें।
Image Source : Freepik बता दें कि जेईई मेंस में टॉप 20 प्रतिशत लाने वाले ही जेईई एडवांस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
Image Source : Freepik इसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा पासआउट बच्चों को ही आईआईटी में एडमिशन मिलता है।
Image Source : Freepik तैयारी के दौरान कई छात्रों के मन में तार्किक सवाल आते है जो आने लाजमी भी हैं कि IIT में हॉस्टल समेत कुल कितनी फीस लगती है?
Image Source : Freepik आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Freepik जानकारी के लिए बता दें कि हर आईआईटी संस्थान के फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग होते हैं।
Image Source : Freepik आज हम आपको आईआईटी खड़गपुर की 4 साल की बी.टेक फीस बताने जा रहे हैं। जनरल और ओबीसी उम्मीदवार केलिए ये फीस 10 लाख रुपये हैं।
Image Source : File जबकि एससी/एसटी/PwD उम्मीदवार के लिए ये 2,16,16 रुपये हैं।
Image Source : File अगर प्रति सेमेस्टर की बात करें तो ये 1,48,700 रुपये होगी जबकि हॉस्टल चार्ज प्रति सेमेस्टर 25,100 रुपये पड़ेगा।
Image Source : Freepik Next : यूपी का एक ऐसा जिला जिसे कैंचियों का शहर कहते हैं