हमारे देश में डॉक्टर के पेशे को एक अलग ही सम्मान प्राप्त है।
Image Source : Pexelsहर साल देश के लाखों स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने की चाहत से NEET की परीक्षा देते हैं।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आप लोग इस बात से भिज्ञ हैं कि डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटा कोर्स आखिर कौन सा है।
Image Source : Pexelsसबसे पहले आपको बता दें कि यू हीं डॉक्टर नहीं बन जाते, इसके लिए डॉक्टरी के विभिन्न कोर्सों में से किसी एक में पढ़ाई करनी होती है।
Image Source : Pexelsविभिन्न कोर्सों की अवधि अलग-अलग होती है, उस पूरे कालखंड में तपने के बाद आप एक डॉक्टर बनते हैं।
Image Source : Pexelsडॉक्टर के लिए विभिन्न कोर्स हैं, जैसे- MBBS, BAMS, BHMS, BUMS, और BDS आदि।
Image Source : Pexelsअब सवाल है कि इनमें सबसे कम अवधि वाला मेडिकल कोर्स कौन सा है, या यूं कहें कि वह कोर्स कौन सा है जो सबसे कम समय में कंप्लीट होता है।
Image Source : Pexelsआपको बता दें कि सबसे कम अवधि में पूरा होने वाला कार्स BDS है जो 5 साल का है, जिसमें एक साल की कंप्लसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप होती है।
Image Source : PexelsBDS- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर यानी डेंटिस्ट कहलाते हैं।
Image Source : PexelsNext : OBC कैटेगरी वालों को MBBS में एडमिशन के लिए नीट में कितने नंबर लाने होंगे?