कितनी होती है जिले के डीएम की सैलरी?

कितनी होती है जिले के डीएम की सैलरी?

Image Source : File Photo

देश का हर युवा यूपीएससी पास कर डीएम बनना चाहता है, पर ये एग्जाम पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

Image Source : File Photo

इस एग्जाम को पास करने में एड़ी से चोटी तक के पसीने निकल जाते हैं।

Image Source : File Photo

परीक्षा पास करने वाले आईएएस या फिर आईपीएस बनते हैं।

Image Source : File Photo

आईएएस रैंक मिलने वाले डीएम बनते हैं। डीएम पद जितना शानदार होता है, उतनी ही शानदार होती है इसकी सैलरी व सुविधाएं।

Image Source : File Photo

ऐसे में आइए जानते हैं कि एक डीएम को कितनी सैलरी मिलती है?

Image Source : File Photo

पहले तो बता दें कि किसी भी जिला का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता है।

Image Source : File Photo

ऐसे में डीएम को हर माह करीब 80,000 रुपये सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें टीए, डीए, एचआरए समेत कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं।

Image Source : File

इस तरह इनकी सैलरी 1 लाख रुपये से भी अधिक हो जाती है।

Image Source : File Photo

Next : देश की सबसे कम दूरी तय करती है यह ट्रेन, लगते हैं मात्र 3 कोच