IIT में प्रोफेसर की कितनी होती है सैलरी?

IIT में प्रोफेसर की कितनी होती है सैलरी?

Image Source : Freepik

IIT में पढ़ना हो या पढ़ना हर छात्र के लिए बहुत ही मायने रखता है।

Image Source : File

इसका कारण है कि ये देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है।

Image Source : File

यहां पढ़ाने वाले को बढ़िया सैलरी पैकेज मिलता है।

Image Source : File

हर साल लाखों छात्र आईआईटी में पढ़ने के सपने आखों में लिए हुए कोचिंग सेंटर ज्वॉइन करते हैं।

Image Source : File

आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि पद पर समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है।

Image Source : File

आईआईटी में पढ़ाने के लिए उम्मीदवार को फर्स्ट क्लास ग्रेड से पास होना जरूरी है, साथ ही योग्य संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।

Image Source : File

आईआईटी में प्रोफेसर बनने के लिए 10 साल की टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रिल एक्सपीरिएंस होना जरूरी है।

Image Source : Delhi

आइए जानते हैं कि यहां पढ़ाने वाले प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

Image Source : File

IIT में प्रोफेसर की सैलरी 1,59,100 से 2,20,200 तक होती है।

Image Source : File

Next : जानें क्या होती है Y+ सिक्योरिटी, जो अब शाहरुख खान की करेगी सुरक्षा