देश के किसी भी राज्य में पुलिस की नौकरी का रौब अलग ही होता है चाहे वो फिर कांस्टेबल हो या अधिकारी, रौब दोनों का होता है।
Image Source : File आज हम इस खबर के जरिए जानेंगे कि मध्य प्रदेश(MP Police) में एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है।
Image Source : official Website @mppolice.gov.in तो चलिए जानते हैं इस प्रश्न के उत्तर को।
Image Source : File जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश पुलिस में एक नए कांस्टेबल(MP Police) को 19500 रुपये( बेसिक पे) प्रतिमाह सैलरी मिलती है।
Image Source : official Website @mppolice.gov.in मध्य प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को 7वीं सीपीसी के तहत वेतन मिलता है।
Image Source : official Website @mppolice.gov.in बेसिक सैलरी के अलावा एमपी पुलिस कांस्टेबल को कई अलाउंसेज भी मिलते हैं।
Image Source : official Website @mppolice.gov.in मिलने वाले अलाउंसेज में महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा भत्ता, ट्रैवल अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस शामिल है।
Image Source : official Website @mppolice.gov.in Next : 12 महीने काम और 13 महीने की पाओ सैलरी, जानें ये कौन सी नौकरी?