फोर्स की नौकरी में अधिकतर युवाओं की पहली पसंद पुलिस की नौकरी की ही होती है।
Image Source : Rajasthan police officical websiteफिर चाहे अधिकारी हो या कांस्टेबल, इस नौकरी में रौब दोनों का ही होता है।
Image Source : Rajasthan police officical websiteजितनी रौबदार ये नौकरी होती है उतनी ही शानदार इसकी सैलरी भी होती है।
Image Source : Rajasthan police officical websiteचलिए आज जानते हैं कि राजस्थान में एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी है।
Image Source : Fileराजस्थान पुलिस कांस्टेबल को उनके शुरुआती 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में 14,600/- रुपये का मासिक वेतन मिलता है।
Image Source : Rajasthan police officical websiteप्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 05 के अंतर्गत 29,200/- रुपये से लेकर 92,300/- रुपये तक सैलरी मिलती है।
Image Source : Fileजानकारी दे दें कि राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए पीटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
Image Source : FileNext : क्या है दिल्ली की नई सीएम आतिशी के पति का नाम?