Army की नौकरी को समाज में एक अलग ही सम्मान और ख्याति प्राप्त है, और प्रोफाइल अगर ऑफिसर रैंक की हो तो बात ही कुछ और होती है।
Image Source : PTI भारतीय सेना की नौकरी जितनी रौबदार होती है उतनी ही शानदार इसकी सैलरी भी होती है।
Image Source : Indian Army Official Website ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में एक लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है।
Image Source : PTI जानकारी दे दें कि Indian Army में एक लेफ्टीनेंट को शुरूआत में प्रतिमाह 56,100 रुपये सैलरी(बेसिक पे) मिलती है।
Image Source : PTI जानकारी के लिए बता दें के एक लेफ्टीनेंट का पे स्केल- Rs 56,100 - Rs 1,77,500 होता है।
Image Source : Indian Army Official Website आपको बता दें कि भारतीय सेना में सीधे ऑफिसर बनने के लिए आपको NDA या CDS एग्जाम क्रैक करना होगा।
Image Source : PTI NDA या CDS क्रैक करने के बाद आप सीधे लेफ्टिनेंट बनते हैं।
Image Source : Indian Army Official Website Next : JoSAA Counselling: IIT, NIT... के लिए किस आधार पर होगा सीट अलॉटमेंट?