फोर्स की नौकरी का हमारे समाज में एक अलग ही रौब होता है। सिर्फ नौकरी ही शानदार नहीं होती, इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है।
Image Source : PTI(FILE) ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एक CRPF कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है।
Image Source : PTI(File) 7वें वेतन आयोग की शुरुआत के बाद CRPF कांस्टेबल को वेतनमान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये में रखा गया।
Image Source : PTI(File) एक नए नियुक्त हुए सीआरपीएफ कांस्टेबल को 30,000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक इन हैंड सैलरी मिलती है(सिटी के आधार पर)।
Image Source : PTI(FILE) जानकारी दे दें कि 7वें सीपीसी के अनुसार सीआरपीएफ कांस्टेबल का ग्रेड पे 2000 रुपये है।
Image Source : PTI(File) सीआरपीएफ कांस्टेबल की बेसिक सैलरी लगभग 25,500 रुपये होती है।
Image Source : PTI(File) सैलरी के अलावा सीआरपीएफ कांस्टेबल को और कई अलाउंसेज भी मिलते हैं।
Image Source : PTI(File) Next : HAL में निकली अपरेंटिस भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, जानें यहां