देश में करीबन 10 में से 6 युवा इंडियन रेलवे की नौकरी करना चाहते हैं, वह भी लोको पायलट की।
Image Source : File हो भी यह क्यों न लोको पायलट की नौकरी में कई सुविधाएं मिलती है, साथ ही बढ़िया सैलरी भी।
Image Source : File ऐसे में लोग जानने को इच्छुक हो रहे कि एक लोको पायलट को कितनी सैलरी मिलती है?
Image Source : File आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : File सबसे पहले तो बता दें कि रेलवे में नए ट्रेन ड्राइवर की भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद पर होती है।
Image Source : File इस दौरान आपको एग्जाम पास करने होंगे, और फिर आपको ट्रेनिंग दी जाएगी।
Image Source : File वहीं, शुरुआत में नए लोको पायलट को 25 से 35,000 रुपये सैलरी मिलती है। बता दें कि इस दौरान आपको कई भत्ते भी दिए जाते हैं।
Image Source : File फिर जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता और ये सीनियर होते जाते हैं तब ये बढ़कर सैलरी 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच होती है।
Image Source : File Next : क्या NEET PG 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी?