रूस में MBBS के लिए कितनी है मेडिकल कॉलेजों की फीस?

रूस में MBBS के लिए कितनी है मेडिकल कॉलेजों की फीस?

Image Source : File

एमबीबीएस डिग्री के जरिए लोग डॉक्टर बनते हैं और डाक्टरों का हमारे समाज में काफी ऊंचा स्थान है। यही कारण है कि छात्र एमबीबीएस करने के लिए उतावले रहते हैं।

Image Source : File

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए छात्रों को नीट एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं। हालांकि इसे पास करना आसान नहीं होता।

Image Source : File

हर साल देश में लाखों बच्चे इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठते हैं कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिले, पर सभी का सपना सच नहीं होता।

Image Source : File

ऐसे में जिनको देश में सरकारी कॉलेज नहीं मिलता, वे विदेश की तरफ रूख करते हैं, इस दौरान सभी को रूस और यूक्रेन के कॉलेज याद आते हैं, कारण है यहां कि पढ़ाई भारत के मुकाबले सस्ती होना।

Image Source : File

ऐसे में आइए जानते हैं कि रूस में MBBS के लिए मेडिकल कॉलेजों की फीस कितनी है?

Image Source : File

रूस में ट्वेर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Tver state medical university), पस्कोव स्टेट यूनिवर्सिटी (Pskov State University) है, इन दोनों की एमबीबीएस फीस क्रमश: 15.8 लाख और 15 लाख रुपये है।

Image Source : File

इसके बाद नंबर आता है फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (Far Eastern Federal University) साइबेरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी(Siberian State Medical University), यहां की फीस क्रमश:23.8 लाख और 24.8 लाख रुपये है।

Image Source : File

फिर नाम आता है कजान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और मैरी स्टेट यूनिवर्सिटी, यहां की फीस क्रमश: 24 लाख और 26 लाख रुपये है।

Image Source : File

इन सब के बाद वोल्गोग्राद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Volgograd State Medical University) और पर्म स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Perm State Medical University), इनकी फीस क्रमश: 27.5 लाख और 30 लाख रुपये हैं।

Image Source : File

Next : एक SDM को हर महीना कितनी सैलरी मिलती है?