सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए एक नंबर प्लेट जारी होती है।
Image Source : Pexels सड़कों पर चलने वाली विभिन्न गाड़ियों पर आपने अलग-अलग रंग जैसे हरी, पीली, सफेद आदि रंग की नंबर प्लेट देखी ही होंगी। लेकिन क्या आपको पता है इसका मतलब क्या होता है।
Image Source : File अगर नहीं पता है तो कई बात नहीं आज हम आपको बताएंगे कि किस रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।
Image Source : Pexels सबसे पहले बात कर लेते हैं सफेद रंग की नंबर प्लेट की, इस रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल अपने निजी वाहनों के लिए किया जाता है।
Image Source : Pexels पीली नंबर प्लेट- इस रंग की नंबर प्लेट पब्लिक वेहिकल(कमर्शियल यूज के लिए) के लिए किया जाता है, जैसे- बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा आदि।
Image Source : Pexels हरी नंबर प्लेट- इस रंग की नंबर प्लेट को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगाया जाता है।
Image Source : Pexels काली नंबर प्लेट- इस रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों में यूज होते हैं जो रेंटल परपज के लिए होते हैं।
Image Source : File लाल नंबर प्लेट- इस रंग की नंबर प्लेट को भारत के प्रेसिडेंट और गवर्नर की गाड़ियों पर लगया जाता है।
Image Source : File नीली नंबर प्लेट- इस रंग की नंबर प्लेट उन गाड़ियों पर लगाई जाती है जिनका यूज फॉरेन प्रतिनिधि करते हैं।
Image Source : File Next : रिज्यूमे में लिखें बस ये कुछ बातें, तुरंत मिल जाएगी नौकरी