डॉक्टर बनने के इच्छुक ज्यादातर कैंडिडेट्स की पहली पसंद एक MBBS डॉक्टर बनने की ही होती है।
Image Source : Pexels लेकिन डॉक्टर बनने के लिए MBBS के अलावा भी और कोर्स होते हैं, जैसे- BAMS, BHMS, BDS आदि।
Image Source : Pexels क्या आप जानते हैं कि BAMS और BHMS डॉक्टर में क्या अंतर होता है? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि BAMS की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड सर्जरी होती है।
Image Source : Pexels वहीं, BHMS फुल फॉर्म बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होती है।
Image Source : Pexels BAMS आयुर्वेदिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रणाली में एक यूजी डिग्री है, इसमें आयुवर्वेदिक के बारे में पढ़ाया जाता है।
Image Source : Pexels वहीं, BHMS भी एक यूजी डिग्री कोर्स है जो होम्योपैथिक प्रणाली के चिकित्सा ज्ञान को कवर करता है।
Image Source : Pexels BAMS का कोर्स 5.5 साल की अवधि में पूरा होता है। वहीं, BHMS का कोर्स भी साढ़े पांच साल में पूरा होता है।
Image Source : Pexels Next : भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?