बुलडोजर और जेसीबी क्या अंतर होता है? जानें

बुलडोजर और जेसीबी क्या अंतर होता है? जानें

Image Source : Pexels

अधिकतर लोग बुलडोजर और जेसीबी को एक ही मशीन मानते हैं।

Image Source : Pexels

लेकिन ऐसा नहीं है, बुलडोजर और जेसीबी दोनों अलग-अलग मशीन हैं।

Image Source : pexels

आज हम इस खबर के जरिए बुलडोजर और जेसीबी के बीच के अंतर को बताएंगे, तो चलिए जानते हैं।

Image Source : Pexels

सबसे पहले आपको बता दें कि जेसीबी एक कंपनी है, जो कि बैकहो लोडर(Backhoe loader) नाम की मशीन बनाती है।

Image Source : Pexels

ये बैकहो लोडर हमारे देश में जेसीबी के नाम से मशहूर है। ये मशीन आगे-पीछे दोनों तरफ से काम करती है।

Image Source : Pexels

बैकहो लोडर यानी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल मिट्टी, मलबा और अन्य चीजें उठाने में किया जाता है।

Image Source : Pexels

वहीं, जेसीबी के मुकाबले बुलडोजर में आगे लगा हुआ मेटल ब्लेड आकार में काफी बड़ा होता है।

Image Source : Pexels

बुलडोजर में लगे हुए मेटल ब्लेड तीन प्रकार के होते हैं: सीधे ("एस ब्लेड"), यूनिवर्सल ("यू ब्लेड") और कॉम्बिनेशन "एस-यू", या सेमी-यू।

Image Source : Pexels

Next : किन देशों में भारत के मुकाबले सस्ती है MBBS की पढ़ाई?