क्लैट का एग्जाम को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
Image Source : Pixabay क्लैट के जरिए ही 22 सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी में से किसी एक में दाखिला मिलता है।
Image Source : Pixabay लॉ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएश की डिग्री पाने के लिए क्लैट की परीक्षा देनी होती है।
Image Source : Pixabay कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए 12वीं के बाद लॉ में क्लैट यूजी परीक्षा पास करना होता है।
Image Source : Pixabay इसमें पास होने के बाद आप BA LLB, BBA LLB, Bsc LLB, B.com LLB कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
Image Source : pixabay अगर आपने कोई बैचलर डिग्री पूरी कर ली है और अब लॉ की डिग्री लेने के इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको क्लैट पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा देना होगा।
Image Source : Pixabay क्लैट यूजी के लिए 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ पास होना चाहिए।
Image Source : Pixabay Next : ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, इनसे कर ली पढ़ाई फिर तो लाइफ सेट है