चाहे हमारा देश भारत हो या फिर कोई और, सड़क का जाल दुनिया के हर देश में बिछा होता है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोड पर बनी सीधी और टूटी सफेद लाइन(पट्टी) के क्या मायने हैं।
Image Source : Pexels आज इस खबर के माध्यम से हम आपको सड़क पर बनी सीधी और टूटी सफेद या पीली लाइन के मायने बताएंगे।
Image Source : Pexels जानकारी के लिए बता दें कि रोड पर बनी सफेद और पीली लाइन सिर्फ रोड को डिवाइड नहीं करती हैं, बल्कि इनके और भी मायने हैं।
Image Source : Pexels रोड पर बनी सीधी लाइन का अर्थ होता है कि आपको केवल अपनी लेन में ही चलना है, दूसरे लेन में नहीं चल सकते।
Image Source : pexels रोड पर बनी टुकड़ों में या टूटी लाइन का अर्थ होता है कि आप जिस लेने में चल रहे हैं उसे सावधानी पूर्वक चेंज कर सकते हैं।
Image Source : Pexels रोड के बीच में बनी सीधी दो लाइनों का अर्थ होता है कि आपको अपनी लेन बिलकुल भी नहीं चेंज करनी है।
Image Source : Pexels रोड पर आपने एक सीधी लाइन और टूटी लाइन साथ में देखी होगी, जिसका मतलब होता है कि यदि आप टूटी लाइन की तरफ चल रहे हैं तो ओवरटेकिंग कर सकते हैं।
Image Source : Pexels लेकिन अगर आप सीधी लाइन की तरफ चल रहे हैं तो आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।
Image Source : Pexels Next : आखिर प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों होता है Hole? जानें