NEET में जनरल कैटेगरी का इस बार कितना जा सकता है कटऑफ?

NEET में जनरल कैटेगरी का इस बार कितना जा सकता है कटऑफ?

Image Source : Freepik

5 मई को एनटीए ने नीट 2024 के लिए परीक्षा आयोजित की थी, इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे।

Image Source : File

परीक्षा के बाद छात्रों को अब रिजल्ट आने का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है।

Image Source : File

बता दें कि एनटीए पहले ही नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी होने की तारीख बता दी थी।

Image Source : File

नीट 2024 के रिजल्ट 14 जून को जारी किए जाएंगे।

Image Source : File

इसके बाद छात्रों के मन में उत्सुकता है कि इस बार जनरल कैटेगरी के लिए नीट का कटऑफ कितना जा सकता है?

Image Source : Freepik

आइए जानते हैं इसका जवाब...

Image Source : Freepik

ये तो आप भी जानते होंगे इस बार 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है तो कटऑफ ऊपर जाने की पूरी उम्मीद है।

Image Source : Freepik

एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 720-130 के आसपास जाएगा।

Image Source : Freepik

Next : कितनी पढ़ी लिखी हैं स्वाति मालीवाल?