देश का इकलौता जिला जिसकी 4 राज्यों से लगते हैं बॉर्डर

देश का इकलौता जिला जिसकी 4 राज्यों से लगते हैं बॉर्डर

Image Source : Social media

आपने भी पढ़ा व सुना होगा कि भारत गावों का देश है यानी देश में शहर से ज्यादा गांव हैं।

Image Source : File

आजादी के बाद देश में कई राज्य बनाए गए और उनके अंदर कई जिले ताकि विकास करने में आसानी रहे।

Image Source : Social media

देश में एक ऐसा अनोखा जिला है जो पांच राज्यों को आपस में जोड़ता और जिले का बॉर्डर 4 राज्यों से लगती हैं।

Image Source : Freepik

उम्मीद है कि काफी कम लोगों को ही पता होगा इस जिले के बारे में।

Image Source : Social media

दिमाग में जोर डालिए शायद ये आपके पास का ही जिला हो।

Image Source : File

अगर नहीं पता तो हम बता देते हैं इस जिले का नाम सोनभद्र है, ये यूपी का एक जिला है।

Image Source : Social media

इसकी सीमा 4 राज्य यानी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से लगती है।

Image Source : Sonebhadra official

बता दें कि सोनभद्र 1989 से पहले मिर्जापुर का ही हिस्सा था।

Image Source : File

इस जिले को यूपी का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।

Image Source : Social media

Next : जानते हैं फिल्म और मूवी में क्या होता है अंतर