IPS अफसर ने बताया कैसे करें यूपीएससी की तैयारी

IPS अफसर ने बताया कैसे करें यूपीएससी की तैयारी

Image Source : FB (prashant choubey)

UPSC एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षा है. हर साल लाखों बच्चे IAS, IPS बनने का ख्वाब देखते हैं.

Image Source : FB (prashant choubey)

IPS प्रशांत चौबे अभी उज्जैन में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है.

Image Source : FB (prashant choubey)

IPS प्रशांत चौबे मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं. इनकी शुरूआती पढ़ाई यहीं से पूरी हुई है.

Image Source : FB (prashant choubey)

प्रशांत चौबे ने मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन 2002 में क्वालीफाई किया.

Image Source : FB (prashant choubey)

प्रशांत कहते हैं हमें अर्जुन की तरह मछली की आंख दिखाई देनी चाहिए, तभी सफल हो सकेंगे.

Image Source : FB (prashant choubey)

हमें अपना पूरा फोकस हमारे गोल पर रखना होगी तब जाके हम कामयाब होंगे.

Image Source : FB (prashant choubey)

Next : भीड़ के सामने बंध जाती है घिग्गी? अपनाएं ये टिप्स