यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। बता दें कि परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होनी है।
Image Source : File ऐसे में उम्मीदवारों पर परीक्षा को लेकर दबाव भी बन रहा है, इसलिए घबराना नहीं है बस अपनी तैयारी को लेकर सजग रहना है।
Image Source : File हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे?
Image Source : File आइए जानते हैं इसका जवाब....
Image Source : File इसके लिए पहले जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसे है? बता दें कि इस परीक्षा में कुल 300 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न 2 नंबर का होगा।
Image Source : File इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने उम्मीदवारों कुल 2 घंटे यानी 120 मिनट दिया है, इसी अवधि में आपको सवालों के जवाब देने होंगे। ध्यान रहे कि हर एक गलत जवाब के लिए 05 नंबर काटे जाएंगे यानी इस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Image Source : PTI अब आते हैं मुद्दे पर... इस परीक्षा में चार सेक्शन में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, इसमें जनरल हिंदी, GK, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट और एप्टीट्यूड/इंटेलीजेंस/रिजनिंग शामिल है। इन्हीं विषयों से ये सवाल आएंगे।
Image Source : PTI जनरल नॉलेज यानी GK से कुल 76 नंबर के 38 सवाल, जनरल हिंदी से कुल 74 नंबर के 37 प्रश्न, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 76 नंबर के 38 सवाल और मेंटल एप्टीट्यूड या इंटेलिजेंस या रिजनिंग से 74 नंबर के 37 सवाल पूछे जाएंगे।
Image Source : PTI Next : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट?