यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं।
Image Source : File इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण में शामिल होंगे और फिजिकल टेस्ट का सामना करेंगे।
Image Source : File ऐसे में क्या आपको पता है कि यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट में क्या क्या है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।
Image Source : File यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हाइट, वजन, सीना आदि कई शारीरिक माप चेक किए जाते हैं।
Image Source : File पुरुषों की हाइट- इसमें सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के पुरुषों के लिए 168 सेमी. हाइट होनी चाहिए। वहीमं, एसटी कैंडिडेट्स की 160 सेमी. हाइट होनी चाहिए।
Image Source : File महिलाओं की हाइट- इसमें सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के पुरुषों के लिए 152 सेमी. हाइट होनी चाहिए। वहीमं, एसटी कैंडिडेट्स की 147 सेमी. हाइट होनी चाहिए।
Image Source : File जनरल, ओबीसी, एसससी कैटेगरी के मेल वर्ग के कैंडिडेट्स का सीना 77 सेमी चौड़ा और फुलाने पर 84 सेमी होना चाहिए। वहीं, एसटी कैंडिडेटट्स के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी. होनी चाहिए।
Image Source : File इसके अलावा मेल कैंडिडेट्स को 25 मिनट में 4.8 किमी. यानी 4800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
Image Source : File वहीं, महिला कैंडिडेट्स को 25 मिनट में 2.4 किमी. यानी 2400 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
Image Source : File Next : Haryana Board Exam: कब जारी होगा एडमिट कार्ड, इन डिटेल्स को चेक करना न भूलें