Indian Railway की ये टिकट कराएगी 56 दिन की यात्रा

Indian Railway की ये टिकट कराएगी 56 दिन की यात्रा

Image Source : File

भारतीय रेलवे के कई नियम ऐसे हैं जिनके बारे मे बहुत कम लोग जानते हैं, ऐसा ही एक नियम है एक टिकट पर 56 दिन की यात्रा करने का।

Image Source : File

आपको पढ़कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है कि रेलवे ऐसी सुविधा देता है कि आप एक टिकट पर 56 दिन तक ट्रेवल कर सकते हैं। आज हम आपको इस नियम और टिकट बारे में बताएंगे।

Image Source : File

रेलवे की तरफ से एक स्पेशल टिकट जारी किया जाता है, इस टिकट को 'सर्कुलर जर्नी टिकट' कहते हैं।

Image Source : File

इस सर्कुलर जर्नी टिकट का अधिकतर उपयोग वे लोगो करते हैं जिनको घूमने फिरने का काफी शौक होता है।

Image Source : File

इस सर्कुलर जर्नी टिकट को सीधे टिकट काउंटर से नहीं खरीदा जा सकता। इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है और साथ ही पूरे ट्रेवल रूट की जानकारी देनी होती है।

Image Source : File

इस स्पेशल टिकट को बुक कराते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जिस स्टेशन पर ये यात्रा प्रारंभ हो रही हो, उसी पर खत्म भी हो रही हो।

Image Source : File

रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली ये स्पेश टिकट 'सर्कुलर जर्नी टिकट' 56 दिन के लिए होती है।

Image Source : File

लंबी यात्रा के दौरान आप रेलवे की इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : दुनिया का इकलौता जीव जिसकी कभी नहीं होती मौत