भारत में नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?

भारत में नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?

Image Source : Pexels

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने करियर को आगे ले जाने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर फायदेमंद साबित होगी।

Image Source : Pexels

आज इस खबर के जरिए हम आपको इंजीनियरिंग के मामले में देश के नंबर 1 कॉलेज के बारे में बताएंगे।

Image Source : Pexels

जानकारी दे दें कि इंजीनियरिंग के मामले में देश का नंबर 1 कॉलेज आईआईटी मद्रास है।

Image Source : IIT Madras official Website (Screenshot)

पिछले 5 वर्षों से IIT मद्रास लगातार देश के नंबर 1 इजीनियरिंग कॉलेज का खिताब अपने नाम करे हुए है।

Image Source : IIT Madras official Website (Screenshot)

दूसरे स्थान पर IIT दिल्ली अपने आपको अंकित किए हुए है।

Image Source : IIT Delhi Official website

उक्त स्लाइड्स में बताई गई रैंकिंग NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार है।

Image Source : Pexels

जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षाएं चल रही हैं।

Image Source : Pexels

जेईई मेन 2025 सेशन 2 आयोजन 9 अप्रैल तक किया जाएगा।

Image Source : Pexels

Next : भारत के कितने और किन राज्यों से लगी है बांग्लादेश की सीमा?