अगर दुनिया में सबसे महंगी चीज के बारे में आपसे पूछा जाए तो आपका जवाब सोना, चांदी, हीरा आदि होगा।
Image Source : Social mediaहो सकता है कुछ लोग यूरेनियम प्लेटेनियम का नाम भी ले लें, पर बता दें कि ये सब इस चीज के आगे बहुत सस्ते हैं।
Image Source : Social mediaये चीज इतना महंगा है कि इसे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी 1 ग्राम नहीं खरीद सकते हैं।
Image Source : Social mediaइसका नाम है एंटीमैटर, इसके एक ग्राम की कीमत 62.5 ट्रिलियन है, जबकि एलन मस्क की कुल संपत्ति 248.8 बिलियन डॉलर है।
Image Source : Social mediaइसकी खास बात यह है कि इसके एटम के अंदर हर चीज उल्टी है जैसे निगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन्स होते हैं।
Image Source : Social mediaबता दें कि ये एक तरह का फ्यूल है इसका इस्तेमाल परमाणु बम, स्पेसक्राफ्ट और विमान बनाने आदि में किया जाता है।
Image Source : Social mediaये इतना महंगा इसलिए हैं क्योंकि ये धरती पर कहीं नहीं पाया जाता बल्कि इसे लैब में बनाया जाता है।
Image Source : Social mediaइसे बनाने में कई साल लगते हैं, अभी तक दुनिया में सिर्फ 10 नैनोग्राम एंटीमैटर ही बनाया गया है।
Image Source : Social mediaNext : दुनिया के वे 9 देश, जिनके बदल चुके हैं नाम